New planet

 NASA ने खोजा धरती जैसा एक और ग्रह…क्या वहां जल और जीवन की भी संभावना है?

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने धरती जैसा एक और ग्रह खोजा है. कैसा है यह ग्रह? क्या इस ग्रह पर जीवन की संभावना है? जानने के लिए पढ़िये ये स्टोरी.


NASA ने खोजा धरती जैसा एक और ग्रह...क्या वहां जल और जीवन की भी संभावना है?

धरती जैसा ग्रह 

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने एक बार फिर अपनी नई खोज से सबको चौंका दिया है. नासा ने फिर से एक ऐसा ग्रह खोज निकाला है, जो दिखने में धरती जैसा ही है. नासा की इस खोज से इंसानों में कौतूहल बढ़ गई है. नासा के मुताबिक यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में घूम रहा है.
















नासा ने इस नए ग्रह को TOI 700 e का नाम दिया है. नासा ने इस नए ग्रह को लेकर और भी कई तरह की नई जानकारियां साझा की हैं.


धरती से 5 फीसदी छोटा

नासा के मुताबिक यह ग्रह पृथ्वी से महज 5 फीसदी छोटा है. यानी नया ग्रह करीब करीब पृथ्वी के बराबर है. नया ग्रह दिखने में एक चट्टान जैसा है. और यह ग्रह करीब 100 प्रकाश पर्व दूर सौर मंडल में भ्रमण कर रहा है. नासा अब इस ग्रह पर पानी की संभावना की तलाश कर रहा है. चूंकि जीवन के लिए पानी का होना अनिवार्य है.



हालांकि इस ग्रह पर किसी भी प्रकार के जीवन की संभावना है या नहीं, इसको लेकर ठोस अनुसंधान कार्य जारी है लेकिन नासा की नई खोज से विज्ञान की दुनिया में नई हलचल बढ़ गई है. वैसे ग्रह से हासिल किये लक्षणों के आधार पर इस अनुसंधान टीम का नेतृत्व करने वाली पोस्टडॉक्टरल फैलो एमिली गिलबर्ट ने दावा किया है कि ये ग्रह रहने योग्य हो सकता है.


पहले भीखोजे जा चुके हैंतीन ग्रह

गौरतलब है कि नासा के वैज्ञानिकों की टीम TOI सिस्टम के मिशन के तहत अब तक तीन ऐसे ग्रहों की खोज कर चुकी है जो दिखने में धरती जैसा है. इस श्रृंखला के तहत अब तक इन ग्रहों को TOI 700b, c और d का नाम दिया गया है. और यही वजह है कि नये ग्रह को उस श्रृंखला की अगली कड़ी में जोड़ा गया है. जिसका नाम रखा गया है TOI 700 e. साल 2020 में नासा ने TOI 700d ग्रह की खोज की थी, जो कि पृथ्वी के आकार से दस फीसदी छोटा था जबकि TOI 700d पृथ्वी से 2.5 गुना बड़ा है.


नए ग्रह पर जीवन की तलाश

18 अप्रैल, 2018 को नासा ने ट्रांजिस्टिंग एक्सप्लानेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) को लॉन्च किया था. इसके जरिये नासा नये ग्रहों और उन ग्रहों पर जीवन की संभावना को लेकर लगातार अनुसंधान कर रहा है. नासा के मुताबिक तब से TESS ने कई ग्रहों की खोज की है. इसी सिलसिले में नासा ने अब पृथ्वी जैसे नए ग्रह की खोज की है.


ऐसा माना जा रहा है कि नासा के इस खोजी अभियान से हमारे सौर मंडल के रहस्यमयी दुनिया के बारे में जानने में और भी मदद मिलेगी. नासा ने कहा है कि नये ग्रह TOI 700 e की मॉनीटरिंग में अभी एक साल लगेगा. जिसके बाद ही इस ग्रह के बारे में नई जानकारियां साझा की जा सकेंगी. नये ग्रह पर पानी और जीवन की कितनी संभावना है, इसे जानने के लिए अभी एक साल का और इंतजार करना पड़ेगा.

Comments

Popular posts from this blog

HMVP VIRUS

USA NEWS BY COCA LEMON TV

Sweden news -tesla seeks court intervention in labor dispute,Sweden's Shift in Asylum Policy,EU 'Return Hub' ProposalPreparations for Increased Burial CapacityReduction in Gang-Related Abolition of Plastic Bag Tax,